इस डायग्राम के द्वारा आप 8,12,15 या 20 वोल्ट डीसी (volts DC) वोल्टेज को 5 वोल्ट डीसी वोल्टेज में कन्वर्ट करके. 5 वोल्ट डीसी वोल्टेज का ब्लूटूथ पीसीबी बोर्ड को कनेक्शन कर सकते हो. कई बार हमें किसी होम थिएटर में ब्लूटूथ पीसीबी बोर्ड लगाने के दौरान प्रॉपर 5 डीसी वोल्टेज नहीं मिलता है उसके लिए हम या तो किसी 5 वोल्ट एडेप्टर का इस्तेमाल करते हैं या हम पीसीबी बोर्ड ही नहीं लगाते तो इसका एक ही उपाय है यदि आपको 5 वोल्ट डीसी वोल्टेज चाहिए तो आप इस 7805 आईसी का इस्तेमाल करके 20 वोल्टेज डीसी करंट को भी 5 वोल्ट डीसी करंट में कन्वर्ट कर सकते हो यह एक सरल तरीका है जैसा कि हमने डायग्राम में दर्शाया है इस डायग्राम की मदद से आप सरल तरीके से कनेक्शन कर पाएंगे इस डायग्राम को डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और इसे हमने किस तरह एक म्यूजिक सिस्टम में इस्तेमाल किया है वह भी आप नीचे वीडियो पर क्लिक करके देख सकते हैं
Bluetooth PCB board Connection
29
Apr