Blog
Connection for purifier with diagram

हम किसी भी RO को प्यूरीफायर में कन्वर्ट कर सकते हैं उसके लिए हमें क्या करना है वह इस दिए गए डायग्राम में बताया गया है इस डायग्राम के जरिए आप बड़े ही आराम से एक प्यूरीफायर को असेंबल कर सकते हैं इसमें हमने एडवांस अल्कलाइन फिल्टर लगाया है जोकि PH लेवल को बढ़ाता है और अल्कलाइन पानी शरीर के लिए काफी अच्छा होता है. ऐसा कई लोगों का मानना है कहते हैं कि एल्कलाइन फिल्टर से किय हुए पानी को पीने से शरीर की पाचन क्रिया काफी अच्छी रहती है. और एसिडिटी जैसी बीमारी नहीं होती और कहा भी जाता है कि जिस पानी का PH सबसे ज्यादा है वह पानी शरीर के लिए काफी अच्छा होता है ऐसा हमने डॉक्टर से भी पूछा तो उनका भी यही कहना था लेकिन इसके तथ्य अभी तक हमें नहीं मिले हैं इंटरनेट पर भी यदि हम सर्च करते हैं तो यही जानकारी मिलती है. कि एल्कलाइन फिल्टर से किए हुए पानी को पीने से शरीर काफी अच्छा रहता है. अब यह कहां तक सच है इसका कोई पुख्ता सबूत हमें या किसी को भी नहीं मिला यदि आप भी अपने RO प्यूरीफायर को केवल प्यूरीफायर में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो इस डायग्राम के जरिए आप उसे बड़े ही सरल तरीके से असेंबल कर सकते हो. और यदि फिर भी समझ ना आए तो नीचे दिए गए वीडियो को देखें समझे और सीखें ज्यादा जानकारी आपको इसी वीडियो में मिलेगी और डायग्राम को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें